मथुरा: जनपद में मंगलवार को नगर निगम ने सब्जी विक्रेताओं और सफाई कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई. कुल मिलाकर 45 लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सफाई कर्मचारी और सब्जी विक्रेताओं की जांच और सुरक्षा सबसे जरूरी है. ये लोग गली-मोहल्ले में जाकर सैकड़ों लोगों के संपर्क में आते हैं. इसी उद्देश्य से वृंदावन थाना क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सब्जी विक्रेताओं और सफाई कर्मियों सहित 45 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. थर्मल स्क्रीनिंग में सभी लोग स्वस्थ पाये गए. सभी को वायरस से बचाव करने के उपाय के साथ-साथ साफ-सफाई की जानकारी दी गई.