मथुराः जिले की खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाओं की पोल सोमवार को फिर खुल गई. बीती रात जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राया में सड़क हादसे में घायल इलाज के लिए जमीन पर तड़पता रहा. मौके पर न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही स्टाफ. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सफाई कर्मी ने प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया.
जनपद मथुरा के राया में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क हादसे में घायल व्यक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जमीन पर पड़ा हुआ उपचार के लिए तड़प रहा है. काफी देर बाद स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात सफाई कर्मचारी ने एंबुलेंस बुलाकर घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा.
बताया गया कि घायल युवक बाइक से सादाबाद जा रहा था, तभी सड़क हादसे में वह घायल हो गया. इलाज के लिए जब वह अस्पताल पहुंचा तो स्टाफ नहीं मिला. वह जमीन पर पड़ा तड़पता रहा. वहां मौजूद सफाई कर्मचारी रामू ने उसे प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप