मथुरा: जनपद में गर्मी का सितम जारी है. मई माह के आखिरी दिनों में सूरज की तपिश के चलते जनपद में पारा 47 डिग्री सेल्सियस पहुंचने लगा है. गर्मी की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरता जा रहा है. वहीं गरीब, असहाय लोगों के साथ ही जानवर भी पानी के लिए तरस रहे हैं. चौराहों पर अभी तक पानी की प्याऊ नहीं लगवाई गई है, जिससे नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.
जनपद में गर्मी के चलते तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है. पिछले चार दिनों से जनपद में गर्मी अपने चरम पर है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर के टैंक चौराहा, होली गेट चौराहे की सड़कें सुनसान पड़ी हुई हैं. गरीब, असहाय लोग गर्मी से बचने के लिए पेड़ की छांव के नीचे बैठे हैं. वहीं जानवर भी पानी के लिए तरस रहे हैं.
मथुरा में बीते चार दिनों का तापमान
- बुधवार- 47 डिग्री सेल्सियस
- मंगलवार- 48.3 डिग्री सेल्सियस
- सोमवार- 44 डिग्री सेल्सियस
- रविवार- 45 डिग्री सेल्सियस
रिक्शा चालक अयूब अली ने बताया कि पिछले कई दिनों से जिले में गर्मी अपने चरम पर है. नगर निगम की लापरवाही भी देखने को मिल रही है. किसी भी चौराहे पर पानी की प्याऊ नहीं लगवाई गई है. गर्मी से बचने के लिए लोग पेड़ की छांव मे बैठते हैं. वहीं स्थानीय सतेंदर ने बताया कि जिले में गर्मी खूब भयंकर पड़ रही है. बुधवार को भी तापमान 47 डिग्री सेल्सियस है. पिछले दो दिनों से गर्म हवाएं भी चल रही हैं.