मथुरा: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव का वृंदावन से एक खास लगाव है. वे अधिकांश समय वृंदावन (Vrindavan) की यात्रा करते हैं. बुधवार को भी तेजप्रताप अपने अलग अंदाज में दिखाई दिए. तेज प्रताप पीली धोती, कुर्ता और गले में शॉल डाले वृंदावन की गलियों में ई-साइकिल का मजा लेते दिखाई दिए. इस दौरान कुछ लोग उनका वीडियो बनाने लगे, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई.
दरअसल, विधायक तेजप्रताप यादव इन दिनों धार्मिक यात्रा पर धर्म नगरी वृंदावन आए हुए हैं. तेजप्रताप यादव जहां प्रमुख मंदिरों में दर्शन व पूजन कर रहे हैं. वहीं उन्होंने वी-राइड ई-बाइक की सवारी करते हुए पंचकोसीय परिक्रमा कर आनंद लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उनका यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
वृंदावन से है खास लगाव
तेज प्रताप यादव मथुरा से खासा लगाव रखते हैं, जिसके चलते वह आए दिन मथुरा पहुंचते हैं और विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पूजन अर्चन करते हैं. मीडिया से दूरी बनाकर रखने वाले तेज प्रताप यादव धर्म नगरी वृंदावन में धार्मिक यात्रा पर आए हुए हैं. जहां वह विभिन्न प्रमुख मंदिरों में पूजन अर्चन कर ई बाइक राइडिंग कर पंचकोसी परिक्रमा लगाते नजर आए. ऐसा ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
किसान आंदोलन का किया था समर्थन
कुछ दिन पहले भी तेज प्रताप यादव धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे थे. जहां वे भगवान की मूर्ति और श्रृंगार खरीदते हुए नजर आए थे. इस दौरान जब उनसे किसान आंदोलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की बातें सुननी चाहिए.
इसे भी पढे़ं- बंदरों के आतंक के साए में जी रहे ब्रजवासी