ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिला किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - murder after rape

मथुरा जिले में झाड़ियों में किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

etv bharat
जैत थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:01 PM IST

मथुराः मथुरा वृंदावन रोड पर पीएमवी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास झाड़ियों में गुरुवार देर शाम 10 साल की मासूम किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जतायी जा रही है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई और शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया. फिलहाल किशोरी की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जैत थाना क्षेत्र मथुरा वृंदावन रोड पर गुरुवार की देर शाम स्थानीय लोगों पुलिस को सूचना दी कि झाड़ियों में किशोरी का शव पड़ा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद वृंदावन कोतवाली, गोविंद नगर थाना और जैंत थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, क्योंकि तीनों थाने की सीमा लगी हुई थी. पुलिस ने किशोरी का शव देखकर आशंका जताई है कि दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई और शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया.

वृंदावन कोतवाली, गोविंद नगर थाना और जैंत थाने की पुलिस मृतक किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद शिनाख्त में जुटी हुई है. मृतका की आयु 10 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ करने में लगी है. शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि कुछ घंटे पहले ही किशोरी का शव झाड़ियों में फेंका गया है. फिलहाल मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक जांच टीम सुराग तलाशने में जुटी है.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी आसपास के लोगों से मृतका की पहचान करने में जुटे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुलासे के लिए पांच टीमें सर्विलांस एसओजी स्वाट टीम और थाने की टीम भी लगाई गईं हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि 100 नंबर पर स्थानीय लोगों द्वारा एक सूचना दी गई थी, कि पीएमवी पॉलिटेक्निक अल्हेपुर गांव के पास झाड़ियों में किशोरी का शव पड़ा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. प्रथम दृष्टया आशंका लगाई जा रही की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई और शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया. मृतक बच्ची की शिनाख्त के लिए कई टीमें लगाई गई हैं, जो कई बिंदुओं पर काम करेंगी. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी है, जल्दी इस घटना का अनावरण किया जाएगा और आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

पढ़ेंः आठ माह की मासूम बेटी को पिता ने पानी में फेंककर मार डाला

मथुराः मथुरा वृंदावन रोड पर पीएमवी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास झाड़ियों में गुरुवार देर शाम 10 साल की मासूम किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जतायी जा रही है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई और शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया. फिलहाल किशोरी की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जैत थाना क्षेत्र मथुरा वृंदावन रोड पर गुरुवार की देर शाम स्थानीय लोगों पुलिस को सूचना दी कि झाड़ियों में किशोरी का शव पड़ा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद वृंदावन कोतवाली, गोविंद नगर थाना और जैंत थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, क्योंकि तीनों थाने की सीमा लगी हुई थी. पुलिस ने किशोरी का शव देखकर आशंका जताई है कि दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई और शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया.

वृंदावन कोतवाली, गोविंद नगर थाना और जैंत थाने की पुलिस मृतक किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद शिनाख्त में जुटी हुई है. मृतका की आयु 10 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ करने में लगी है. शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि कुछ घंटे पहले ही किशोरी का शव झाड़ियों में फेंका गया है. फिलहाल मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक जांच टीम सुराग तलाशने में जुटी है.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी आसपास के लोगों से मृतका की पहचान करने में जुटे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुलासे के लिए पांच टीमें सर्विलांस एसओजी स्वाट टीम और थाने की टीम भी लगाई गईं हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि 100 नंबर पर स्थानीय लोगों द्वारा एक सूचना दी गई थी, कि पीएमवी पॉलिटेक्निक अल्हेपुर गांव के पास झाड़ियों में किशोरी का शव पड़ा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. प्रथम दृष्टया आशंका लगाई जा रही की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई और शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया. मृतक बच्ची की शिनाख्त के लिए कई टीमें लगाई गई हैं, जो कई बिंदुओं पर काम करेंगी. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी है, जल्दी इस घटना का अनावरण किया जाएगा और आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

पढ़ेंः आठ माह की मासूम बेटी को पिता ने पानी में फेंककर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.