मथुरा: अगर आप भी मोबाइल पर लगातार गेम खेलते हैं तो हो जाएं सावधान. कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेवाती मोहल्ले में गेम खेलने के दौरान मोबाइल फट गया. जिससे किशोर बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में परिजनों ने किशोर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेवाती मोहल्ला का रहने वाला 13 वर्षीय मोहम्मद जुनेद अपने कमरे में मोबाइल से गेम खेल रहा था. तभी अचानक से तेज धमाके के साथ मोबाइल फट गया. जिसके चलते किशोर गंभीर रूप से झुलस गया. जैसे ही धमाके की आवाज जुनैद के पिता मोहब्बत जावेद ने सुनी, तो वह दौड़कर जुनैद के कमरे में पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि जुनैद झुलसा हुआ पड़ा था और एक तरफ मोबाइल फटा हुआ था.मोबाइल फटने से किशोर का काफी हिस्सा झुलस गया था. जैसे ही घटना की जानकारी अन्य परिजनों को लगी, तो परिवार में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से किशोर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मोबाइल किन कारणों से फटा अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल घायल किशोर का उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल में विस्फोटक होने से मासूम घायल, जारी है इलाज