मथुरा: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम वृंदावन में नगर निगम के वृंदावन जोन कार्यालय पहुंची. टीम ने निगम के अधिकारियों से नगर में बने डंपिंग ग्राउंड के बारे में चर्चा कर पागल बाबा डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया.
यहां कूड़ा निस्तारण का कार्य एसवीएम इन्फ्रांस्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मार्च से कर रही है. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का प्लांट नगला कोल्हू पर कूड़े करकट का अभी पूरी तरह से निस्तारण नहीं हो पा रहा है. यहां तक कचरे से कंपोस्ट बनाने का भी काम शुरू नहीं हो सका है. कर्मचारी भी बगैर मॉस्क और ग्लव्स लगाए हुए काम रहे हैं.
सफाई व्यवस्था की पड़ताल:
- नगर निगम के अधिकारी कान्हा पशु आश्रय योजना के पीछे बने डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे .
- एक सप्ताह में कंपोस्ट प्लांट को प्रारंभ करने के लिए कंपनी को निर्देश दिए हैं.
- जहां कर्मचारी बगैर मॉस्क और ग्लव्स लगाए काम रहे थे.
नगर के कचरे को देखते हुए पालिका के कार्यकाल में बनाए गए डंपिंग ग्राउंड की भूमि पर्याप्त नहीं है. इसके लिए अन्य भूमि चिन्हित की गई है ,जिसका निरीक्षण किया गया है.
अजीत कुमार ,संयुक्त नगर आयुक्त