मथुरा: माध्यमिक शिक्षक संघ मथुरा द्वारा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन कर जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को सौंपा गया.
क्या है पूरा मामला:
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता व कार्यकर्ताओं ने धरने पर कहा कि पुरानी पेंशन हर हाल में लागू होनी चाहिए .
- एनपीएस का पैसा शिक्षकों के खाते में नहीं शो कर रहा है.
- सातवें वेतन आयोग की दूसरी किस्त 30 जून तक मिल जानी चाहिए लेकिन अभी तक 50 परसेंट ग्रांट अवशेष का भुगतान नहीं हो सका.
- जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में काफी दिनों से मृतको की पत्र रुकी हैं.
- वहीं जल्द समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो धरने को और आगे बढ़ाया जा सकता है .
अध्यक्ष ने कहा कि जल्दी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो धरने को और आगे बढ़ाया जा सकता है. शिक्षक हनुमान प्रसाद के साथ हुए जानलेवा हमले की घोर निंदा करते हैं अगर जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो शिक्षक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
जयप्रकाश शर्मा,अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ
जनपद के सभी विद्यालयों का वेतन बिल डीआईओएस कार्यालय में सुनिश्चित कराएं,जनपद के तमाम विद्यालय में मूल्यांकन व कक्ष निरीक्षक ,केंद्र व्यवस्थापक, बंडल वाहक के पारिश्रमिक कई वर्षों के अभी प्राप्त हैं.