मथुरा: जनपद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान शहर के टैंक चौराहे से होली गेट तक मशाल जुलूस लेकर पहुंचे शिक्षकों ने दो सूत्री मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
- सैकड़ों शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
- शहर के टैंक चौराहे से होली गेट तक मशाल जुलूस निकाला.
- शिक्षकों ने कहा कि प्रेरणा ऐप लागू न किया जाए.
- शिक्षकों ने कहा कि इसके द्वारा सरकार उनका उत्पीड़न कर रही है.
- सरकार ने अगर हमारी मांगें नहीं मानी तो सभी शिक्षक एकजुट होकर नवंबर में लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे.
- बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली लागू नहीं होने से भी शिक्षक गुस्से में थे.
सरकार शिक्षकों का उत्पीड़न कर रही है. पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया गाय. प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने पहले भी सरकार को चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार ने शिक्षकों की मांग नहीं मानी. विरोध प्रदर्शन के दूसरे चरण में आज मशाल मशाल जुलूस निकालकर सरकार की नीतियों का विरोध किया है. तीसरे चरण में नवंबर माह में लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
-मनवीर सिंह, जिला मंत्री, शिक्षक संघदो सूत्री मांगों को लेकर हमने मशाल जुलूस निकाला है. सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो हम बड़ा उग्र आंदोलन करेंगे.
-सुनीता, शिक्षिका