मथुरा : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में रोष है. इसके चलते जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए और पाकिस्तान के पुतले फुंके गए. वहीं मंगलवार को वायु सेना की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. जिले के एक निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने नाटक के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
मथुरा के एक निजी विद्यालय में वार्षिकोत्सव के दौरान छात्राओं ने मिलकर एक नाटक का मंचन किया. इसमें उन्होंने दिखाया कि किस तरह भारतीय सेना को अलग-अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, दुश्मनों का सामना करना पड़ता है. साथ ही आतंकवादियों की करतूतों से सेना को कैसे नुकसान उठाना पड़ता है यह भी दिखाने का प्रयास किया.
इस दौरान छात्राओं ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि हमारे जवान जिस तरह से अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा करते हैं वह काबिलेतारीफ है. हमने उनकी इन समस्याओं को अपने नाटक के जरिए दिखाने का प्रयास किया है. साथ ही इसके जरिए हमने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की है.