मथुरा: जनपद में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रेरणा ऐप और शिक्षक विरोधी सरकार के आदेशों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास के पास वट वृक्ष के नीचे बैठकर सभी ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. शिक्षकों का कहना था कि सरकार के जो आदेश हैं वह शिक्षक विरोधी हैं. सरकार जो प्रेरणा ऐप लाई है उससे शिक्षकों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा, जिसके कारण शिक्षक अपना कार्य सही प्रकार से नहीं कर पाएंगे.
- शिक्षक महासंघ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास के नजदीक वट वृक्ष के नीचे बैठकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए.
- शिक्षकों का कहना था कि सरकार के जो आदेश हैं वह शिक्षक विरोधी हैं.
- समाज में शिक्षकों की राष्ट्र निर्माता के दायित्व के सफल निर्वहन में व्यवधान और कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं.
- सरकार जो प्रेरणा ऐप लाई है उससे शिक्षकों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा