मथुरा: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण करीब 6 माह पहले बंद हुए मंदिरों के पट खुलने शुरू हो गए हैं. प्राचीन सप्त देवालयों में से एक श्री राधा दामोदर मंदिर के पट गुरुवार से खुलने पर जहां भक्तजनों का अपने आराध्य के दर्शनों के लिए आवागमन शुरू हो गया, वहीं मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिर खोलने के साथ ही कोविड-19 के नियमों के अनुसार विशेष व्यवस्था की गई है.
मंदिर को सैनिटाइज कराने के साथ ही मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं भक्तों को निर्देशित किया गया है कि बिना मास्क पहने दर्शन के लिए न आएं. बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही ठाकुरजी के लिए भोग प्रसाद एवं फूल-माला आदि चढ़ाने पर भी फिलहाल प्रतिबंध लगाया हुआ है.
मंदिर के सेवायत तरुण गोस्वामी ने बताया कि मंदिर को एक तारीख से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. ताकि भक्त अपने आराध्या के दर्शन कर सकें. मंदिर को करीब 6 माह के बाद खोला गया है. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस मंदिर को 6 महीने बाद आम दर्शनार्थियों के लिए खोला गया है. मंदिर प्रांगण में प्रयास किया गया है कि सोशल डिस्टेंस बना रहे, जिसके लिए बल्लियां वगैरह लगा दी गई हैं, और सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि फिलहाल परिक्रमा के लिए रोक लगा रखी है, लेकिन कुछ समय बाद परिक्रमा भी शुरू कर दी जाएगी. सुबह 9 से लेकर 11 बजे तक और शाम को 5 से लेकर 7 बजे तक मंदिर में कोई भी दर्शनार्थी दर्शन कर सकता है. यह अनिवार्य किया गया है कि सभी लोग मास्क पहनकर आएं और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें. चलते चलें ज्यादा समय न लें. फिलहाल फूल-माला चढ़ाने पर ऊभी रोक लगा दी गई है.