मथुरा: कान्हा की नगरी में सोमवार को भक्तों के लिए 'श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर' के द्वार खोल दिए गए. मंदिर में सुबह 6:45 बजे श्रद्धालुओं ने प्रवेश शुरू किया. काफी दिनों बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश करने से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड वॉश कराया जा रहा है. जिला प्रशासन ने मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
जिला प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए मंदिर प्रबंधकों को मंदिर खोलने की अनुमति दी है. इसके बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भक्तों का प्रवेश शुरू कराया गया. मंदिर परिसर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर गोल घेरे बनाए गए हैं. मंदिर के एक नंबर गेट पर श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड वॉश कराया जा रहा है.
श्रीकृष्ण जन्मस्थान समिति के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि काफी दिनों से श्रद्धालुओं की इच्छा थी कि ठाकुर जी के दर्शन के लिए द्वार खोले जाएं. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोमवार से 'श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर' को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला गया. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और हैंड वॉश भी कराया जा रहा है. मंदिर परिसर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.