वृंदावन: धर्म नगरी में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से पहुंचने वाले श्रद्धालु भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी पटरी से उतरती जा रही है. वीकेंड के दिनों में तो श्रद्धालु भक्तों का इस कदर तांता लगता है कि वाहनों की लंबी-लंबी कतारें और चहुं ओर भीड़भीड़ दिखाई देती है. काफी प्रयासों के बाद भी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. लगातार बिगड़ रहे हालातों को दुरुस्त करने के लिए एडीजी राजीव कृष्ण ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए हादसे के बाद प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने में लगा हुआ है लेकिन सभी व्यवस्थाएं अभी तक फेल नजर आ रही है. व्यवस्थाओं को जल्द पटरी पर लाने के लिए अब एडीजी राजीव कृष्ण ने बीड़ा उठाया है. इसके चलते रविवार को जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही पत्रकारों से रूबरू हुए एडीजी राजीव कृष्ण ने वृंदावन की बिगड़ रही व्यवस्थाओं को जल्द पटरी पर लाने का आश्वासन दिया.
एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि वृंदावन में जैसा कि आप जानते हैं कि श्रद्धालुओं की संख्या में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है और खास तौर से वीकेंड पर तो यह संख्या और अधिक बढ़ जाती है. इसके चलते जो श्रद्धालु है, दर्शनार्थी हैं उनके लिए यहां के जो नागरिक हैं उनको यातायात में समस्या का सामना करना पड़ता है. पार्किंग को लेकर नई चुनौतियां सामने आतीं हैं. यह बैठकें एसएसपी व जिलाधिकारी के स्तर पर हो रही है. व्यवस्थाओं में कई परिवर्तन भी किए गए हैं.
इन परिवर्तनों के चलते काफी हद तक जो सुविधाएं हैं वह बेहतर हुई हैं, परंतु क्योंकि संख्या के चैलेंजेस काफी बड़े हैं तो आज की जो बैठक थी उसका उद्देश्य यह था कि एक वृहद रूप में खासतौर से जो ऐसे बिंदु जिनका तुरंत निदान हो सके, जो पार्किंग, ट्रैफिक और दर्शन से संबंधित परेशानियां हैं उन्हें दूर करने का समाधान निकाला जा सका. इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है. कई बिंदुओं पर मंथन हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में निकाय चुनाव 2023 का ऐलान, 4 और 11 मई को मतदान, 13 मई को होगी मतगणना