मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 46 वर्षीय महेश चंद्र वर्मा को बेटे के ससुराल जनों ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. महेश चंद्र नहीं चाहते कि उनके दोनों बेटे अलग-अलग रहें. यही बात ससुरालजनों को पसंद नहीं आई. उन्होंने घर पहुंचकर पहले कहासुनी की और उसके बाद महेश चंद्र के साथ जमकर मारपीट की. घायल महेश चंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानें पूरा मामला-
- मनसा पुरी कॉलोनी के रहने वाले 46 वर्षीय महेश चंद्र वर्मा के दो बेटे हैं.
- 23 वर्षीय सागर और 21 वर्षीय सौरभ जिनकी शादी एक ही परिवार से आगरा की रहने वाली कल्पना और तुलसी से हुई है.
- कुछ सालों तक तो घर में सब कुछ सही चलता रहा, लेकिन कुछ समय बाद कल्पना और तुलसी अपने-अपने पतियों से अलग होने के लिए जिद करने लगी.
- कल्पना और तुलसी चाहती थी कि सौरव और सागर अलग हो जाएं और अलग अलग रह कर अपनी गृहस्थी चलाएं.
- महेश चंद नहीं चाहते थे कि उनके दोनों पुत्र अलग-अलग रहे हैं. वह चाहते थे कि सारा परिवार मिलजुल कर रहे.
- इसी बात की शिकायत तुलसी और कल्पना ने अपने घरवालों से कर दी.
- इसके बाद घर वाले महेश चंद्र के घर पर पहुंच गए और उनके साथ कहासुनी करने लगे.
कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया और ससुरालजनों ने महेश चंद्र के साथ जमकर मारपीट कर दी. मामले को देखते हुए महेश चंद्र वर्मा ने डायल 100 को फोन कर बुला लिया. पुलिस को आता देख ससुराली फरार हो गए. पुलिस ने घायल अवस्था में महेश चंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उनकी तहरीर पर घटना की जांच कर रही है.