मथुराः कोसीकला पुलिस ने मंगलवार को अबैध अंग्रेजी शराब सहित पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. शराब की कीमत लगभग 25 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया था.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो डंपर और एक कार को चेक किया, तो लगभग 500 पेटी अवैध शराब पुलिस द्वारा बरामद हुई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्त सुमित, परमजीत, प्रेम, रवि और मंगली को गिरफ्तार किया है.
एसपी आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया गया है .यह शराब हरियाणा से बिहार तस्करी हेतु ले जाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.