मथुरा:शेरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर थाना शेरगढ़ पुलिस ने 25 लाख की अवैध शराब सहित एक तस्कर को धर दबोचा. तस्कर शराब को खपाने के लिए पंजाब से बिहार लेकर जा रहा था.
- थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अवैध शराब सहित एक तस्कर को धर दबोचा .
- शेरगढ़ पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी छाता के निर्देश में पटेल चौक कस्बा शेरगढ़ से गांव के मोड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की.
- चेकिंग के दौरान ट्रक में बिना मारका की अवैध शराब भरी हुई थी.
- पुलिस ने ट्रक चालक मनजीत सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी अंसल पंजाब को अपने कब्जे में ले लिया
- पूछताछ करने पर पता चला कि ट्रक में 550 पेटी शराब भरी हुई है, जो की तस्करी करने के लिए ले जाई जा रही थी.
- पुलिस ने ट्रक में भरी हुई अवैध शराब 550 पेटी को अपने कब्जे में लेकर और पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.