मथुरा: कोरोना वायरस का संक्रमण ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. जानलेवा वायरस से अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग संक्रमित होने के बाद अस्पताल में जींदगी और मौत से जूझ रहे हैं. भारत में भी इस जानलेवा वायरस ने कई लोगों को संक्रमित करने के साथ-साथ कई की जानें भी ले ली है. जनपद मथुरा में महज तीन दिनों के भीतर ही कोविड-19 के 52 नए संक्रमित सामने आए हैं. वहीं 6 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ जिले में अब तक 950 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
जनपद मथुरा में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपा रखा है. अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21136 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है, जिनमें से 19147 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 950 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जा चुकी है. जबकि 812 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. जिले में कुल संक्रमित मरीजों में से 634 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 35 लोग इस जानलेवा वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल जिले में 281 एक्टिव केस हैं.
कान्हा की नगरी मथुरा में मात्र 3 दिनों के अंदर ही 52 नए संक्रमित मरीज सामने आ गए. वहीं 3 दिनों के भीतर ही 6 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी. इस जानलेवा वायरस के कारण जनपद में लगातार लोग संक्रमित हो रहे हैं. शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे पूरे शहर को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. जनपद का ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा होगा, जहां से संक्रमित मरीज सामने ना आया हों.
कोविड-19: मथुरा में तीन दिनों में 6 लोगों की मौत, 52 नए संक्रमित मिले - मथुरा में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत
यूपी के मथुरा में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले तीन दिनों के भीतर ही 52 नए संक्रमित सामने हैं. वहीं संक्रमण के चलते 6 लोगों की मौत भी हो गई. जिले में अब तक 950 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
मथुरा: कोरोना वायरस का संक्रमण ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. जानलेवा वायरस से अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग संक्रमित होने के बाद अस्पताल में जींदगी और मौत से जूझ रहे हैं. भारत में भी इस जानलेवा वायरस ने कई लोगों को संक्रमित करने के साथ-साथ कई की जानें भी ले ली है. जनपद मथुरा में महज तीन दिनों के भीतर ही कोविड-19 के 52 नए संक्रमित सामने आए हैं. वहीं 6 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ जिले में अब तक 950 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
जनपद मथुरा में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपा रखा है. अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21136 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है, जिनमें से 19147 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 950 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जा चुकी है. जबकि 812 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. जिले में कुल संक्रमित मरीजों में से 634 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 35 लोग इस जानलेवा वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल जिले में 281 एक्टिव केस हैं.
कान्हा की नगरी मथुरा में मात्र 3 दिनों के अंदर ही 52 नए संक्रमित मरीज सामने आ गए. वहीं 3 दिनों के भीतर ही 6 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी. इस जानलेवा वायरस के कारण जनपद में लगातार लोग संक्रमित हो रहे हैं. शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे पूरे शहर को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. जनपद का ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा होगा, जहां से संक्रमित मरीज सामने ना आया हों.