मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के किशोरपुरा इलाके में गुरुवार की सुबह करंट लगने से 6 गोवंशों की मौत (cows death in Mathura) हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस और सामाजिक संगठन के लोगों ने मृत गोवंशों को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल, जनपद में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. किशोरपुरा इलाके के लोगों ने विद्युत विभाग को बिजली के पोल में करंट आने की सूचनाएं दी थी. विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. वहीं, गुरुवार की सुबह करंट की चपेट में आने से 6 गोवंश की मौत हो गई. मवेशियों की मौत के चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
थाना प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि वृंदावन के किशोरपुरा इलाके में सुबह करंट की चपेट में आने से 6 गोवंशों की मौत हो गई. तत्काल सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोवंश को कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया. इसके बाद जिन खंभों में करंट आ रहा था, उन्हें ठीक करवाने की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: गोवंश की कब्रगाह बनी अनौगी गोशाला, 15 दिनों में 20 मवेशियों ने तोड़ा दम