मथुरा: वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में छत का प्लास्टर अचानक गिर गया. इससे परिसर में खेल रहे करीब छह बच्चे घायल हो गए. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घायलों को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
- मामला वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के बाटी गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है.
- मंगलवार को स्कूल परिसर में खेलते समय छात्रों के ऊपर छत का प्लास्टर गिर गया.
- इससे करीब छह छात्र घायल हो गए जबकि पास में खड़ी शिक्षका बाल-बाल बच गई.
- स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
- डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी.
यह भी पढ़ें - 50 लाख की शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
शिक्षकों ने कैमरे पर बोलने से किया इनकार
इस हादसे के बारे में ईटीवी भारत ने स्कूल के शिक्षकों से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई भी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है. कक्षा छह की छात्रा काजल ने बताया कि हम खेल रहे थे, तभी अचानक छत का प्लास्टर गिर गया. इससे कई बच्चे घायल हो गए. ईटीवी भारत ने इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की लेकिन वो कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचने की जरूरत भी नहीं समझी.