मथुराः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. लेकिन मथुरा बीजेपी कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. बीजेपी ने अभी तक जिले की 5 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. बीएसपी और एसपी ने अपने-अपने प्रत्याशी की घोषणा कर अपने पक्ष में चुनावी माहौल तैयार कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भीड़ लगी रही, तो वहीं शहर के पुष्पांजलि कॉलोनी में स्थित बीजेपी कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है. एक भी कार्यकर्ता कार्यालय पर मौजूद नहीं है. वजह नहीं बताई जा रही है कि प्रत्याशियों के नाम अभी तक पार्टी ने घोषित नहीं किए हैं. जिसकी वजह से कार्यकर्ता कार्यालय पर नहीं पहुंच रहे हैं.
गोवर्धन विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी राजकुमार रावत, कांग्रेस प्रत्याशी दीपक चौधरी, एसपी आरएलडी प्रत्याशी प्रीतम सिंह शामिल हैं. वहीं यहां भी बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं. छाता विधानसभा से राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल, बीएसपी प्रत्याशी ठाकुर सोनपाल सिंह, बीजेपी और कांग्रेस ने अभी यहां प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या से योगी आदित्यनाथ की संभावित उम्मीदवारी से संतों में खुशी की लहर
बात बलदेव विधानसभा सीट की करें तो यहां कांग्रेस प्रत्याशी विनेश कुमार सनवाल बाल्मीकि, आरएलडी प्रत्याशी श्रीमती बबीता देवी, बीएसपी प्रत्याशी अशोक कुमार सुमन अपनी किस्मत आजमाएंगी. वहीं यहां से भी बीजेपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. उधर बात मांट विधानसभा की करें तो यहां से बीएसपी प्रत्याशी पंडित श्याम सुंदर शर्मा, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राम बाबू कटेलिया, एसपी प्रत्याशी संजय लाठर शामिल हैं. वहीं बीजेपी ने यहां से भी अपने प्रत्याशी की अभी घोषणा नहीं की है.