वाराणसी: काशी में बुधवार को माखन चोर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के छठे दिन में छठी महोत्सव का आयोजन किया गया. शहर के दुर्गाकुंड स्थित धर्म संघ शिक्षा मंडल में आयोजित इस महोत्सव में भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण की अलौकिक झांकी सजाई. कार्यक्रम में भक्तों ने सोहर और मांगलिक गीत भी गाए.
इसे भी पढ़ें- जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह हुए भंडारे
- बुधवार को शिव की नगरी काशी में भगवान श्री कृष्ण का छठी महोत्सव मनाया गया.
- महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण की अलौकिक झांकी सजाई गईं.
- नटखट कांहा की झांकियां देख भक्त मंत्र मुग्ध हो गए.
- छठी महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण को 56 व्यंजन का भोग लगाया गया.
- इस दौरान भक्तों ने सोहर और मांगलिक गीत गाए.
हम लोगों ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण का छठी महोत्सव मनाया. महोत्सव में महिलाओं ने सोहर गीत गाए और भगवान को 56 व्यंजन का भोग लगाया. इसेक साथ ही विधि-विधान से भगवान की पूजा-अर्चना की गई.
-जगजीतन पांडेय, सचिव, धर्म संघ शिक्षा मंडल