मथुराः जिले में संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चलते दिनांक 23, 24 और 25 को ब्रजवासियों और बाहर से श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह मंच लगाकर कान्हा की लीलाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी के दूसरे दिन भी कान्हा की लीलाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: जलमग्न हुआ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव स्थल, प्रशासन के दावों की खुली पोल
दूसरे दिन भी दिखी जन्माष्टमी की धूम-
- जिले में कान्हा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.
- संस्कृति विभाग द्वारा भी पूरी ब्रज नगरी में कान्हा की लीलाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने भी कान्हा की लीलाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.
- जन्माष्टमी के दूसरे दिन भी संस्कृति विभाग द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.
संस्कृति विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जगह-जगह मंच लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आज कार्यक्रम का आखिरी दिन है.
दिनेश शर्मा, कलाकार