मथुरा: श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास छह दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि पर दीपदान का आयोजन करेगा. शुक्रवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी गई. संगठन की ओर से सभी कृष्ण भक्तों से मथुरा पहुंचने का आह्वान किया गया है. संगठन इस दीपदान का शौर्य दिवस के रूप में मनाएगा.
न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि हम लोगों ने सभी कृष्ण भक्तों से आह्वान किया है कि 6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्म स्थान पर जो मूल गर्भ गृह है, वहां पर लाखों की संख्या में पहुंचकर दीपदान करें. इसमें प्रशासन हमारा सहयोग करें. क्योंकि संपूर्ण परिसर हिंदुओं का है. यदि प्रशासन ने इस कार्यक्रम में व्यवधान डाला, तो प्रशासन इसका स्वयं जिम्मेदार होगा.
इसे भी पढे़-श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण की सुनवाई अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी, फैसले का साधु-संतों ने किया स्वागत
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि 6 दिसंबर को भगवान श्री राम का मंदिर विधर्मियों के कब्जे से आजाद हुआ था. इस प्रकार भगवान श्री कृष्ण का मंदिर भी बहुत जल्दी मुगल शासकों के अवैध कब्जे से भी आजाद होगा. भगवान श्री कृष्ण मंदिर पर मुगल शासक औरंगजेब ने कब्जा किया था. उस पर एक बिल्डिंग बनी हुई है, जिसे कथित ईदगाह मस्जिद कहते हैं. भगवान श्री राम का मंदिर 6 दिसंबर को आजाद हुआ था, इसलिए यह हमारे लिए शौर्य दिवस है.
न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा, हमारी सभी कृष्ण भक्तों से यही प्रार्थना है कि सभी लोग लाखों की संख्या में मथुरा आएं और दीपदान कार्यक्रम का हिस्सा बनें. भगवान श्री कृष्ण के मंदिर पर विधर्मियों द्वारा अवैध कब्जे को हटाने के लिए हम लोग न्यायालय में केस लड़ रहे हैं. इसके लिए सभी कृष्ण भक्त मथुरा आ रहे हैं. हमें पूर्ण आशा है कि सभी लोग अपने साथ एक दीपक लेकर आएंगे और दीपदान करेंगे.
यह भी पढ़े-श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष को जान का खतरा, बोले- विदेशी आतंकी कर सकते हैं मेरी हत्या