मथुरा: एक तरफ तो पूरा विश्व महामारी के रूप में उत्पन्न हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए विभिन्न उपाय कर रहा है. भारत सरकार द्वारा भी यह संक्रमण भारत में और अधिक ना फैले इसके लिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. लॉक डाउन के दौरान कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए चोरी चुपके दुकानों को खोलकर अधिक कीमतों पर सामान बेच रहे हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.
इस दौरान लोगों की खरीददारी करने के लिए भीड़ भी लग जाती है. जिस पर पुलिस अपनी पैनी निगाह बनाए हुए है. जैसे ही पुलिस को सूचना मिल रही है, पुलिस तुरंत कार्रवाई भी कर रही है. राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई भी की पुलिस द्वारा जैसे ही ऐसे दुकानदारों को पकड़ना शुरू किया, अन्य दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए.