मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में ठाकुर श्रीराधादयित जी महाराज का 55वां पाटोत्सव और वैष्णवाचार्य स्वामी चैतन्य कृष्णाश्रय तीर्थ महाराज का जन्म शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें प्रसिद्ध राम कथा वाचक संत मोरारी बापू भक्तों को राम कथा का अमृत पान करेंगे. छटीकरा रोड स्थित वैजयंती धाम में आयोजित महोत्सव के अंतर्गत श्रीराम कथा का शुभारंभ श्री रामचरितमानस पोथी के पूजन और शोभायात्रा के साथ सोमवार को किया गया.
पुंडरीक गोस्वामी महाराज ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए पुंडरीक गोस्वामी महाराज ने बताया कि श्री अतुल मिश्र गोस्वामी महाराज, सदगुरुदेव श्री विभूति गोस्वामी महाराज, श्री विजय कृष्ण गोस्वामी महाराज की शुभ स्मृति में आयोजित सद्गुरु युगल महोत्सव के दिव्य क्रम में पूज्य बापू जी द्वारा राम कथा का सुंदर आयोजन हो रहा है. इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में रोज विभिन्न संत उपस्थित होंगे. कथा में उड़ीसा, उत्तराखंड, राजस्थान आदि कई राज्यों के राज्यपाल भी पधारेंगे.
निकाली गई भव्य शोभायात्रा
श्रीसद्गुरु युगल महोत्सव के शुभारंभ पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ई रिक्शा में सांकेतिक रूप से निकाली गयी शोभायात्रा ज्ञानगुदड़ी स्थित वैजयंती आश्रम से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई श्री राधारमण मन्दिर पहुंची. मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पोथी की पूजा की गई. सन्त मोरारी बापू ने ठाकुर राधारमण लाल जू के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की. इसके बाद शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई आयोजन स्थल पर सम्पन्न हुई.
यह भी पढ़ेंः-नींव खुदाई के दौरान मिले कई महत्वपूर्ण प्राचीन-धार्मिक अवशेष
श्री हरिनाम संकीर्तन के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में भक्तजन ढोल, मृदङ्ग, की धुन पर नृत्य करते चल रहे थे. पुष्पों से सजे ई रिक्शा में सन्त मोरारी बापू के साथ वैजयंती सेवा संस्थान के अध्यक्ष वैष्णवाचार्य पुण्डरीक गोस्वामी श्रीरामचरितमानस धारण किये चल रहे थे. भक्तों ने कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.