ETV Bharat / state

कुंभ से पहले धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा - मथुरा में वैष्णव संतों की शोभायात्रा

मथुरा जिले के वृंदावन में शुक्रवार को वैष्णव संतों की शोभायात्रा निकली. कुंभ से पहले निकलने वाली इस यात्रा का अद्भुत नजारा था. शोभायात्रा में तीन अनी अखाड़े और वैष्णव समाज के 18 अखाड़े शामिल थे.

मथुरा
मथुरा
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 8:34 PM IST

मथुराः धर्मनगरी वृंदावन में शनिवार को वैष्णव संतों की शोभायात्रा निकली. कुंभ से पहले निकलने वाली इस यात्रा का अद्भुत नजारा था. यमुना नदी के किनारे निकली इस शोभायात्रा में कुंभ स्थल से बड़ी धूमधाम के साथ बैंडबाजों की धुन पर ऊंट और घोड़े चल रहे थे. शोभायात्रा में तीन अनी अखाड़े और वैष्णव समाज के 18 अखाड़े शामिल रहे. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.

वृंदावन में वैष्णव संतों की शोभायात्रा

पूर्णिमा को होगा शाही स्नान
वैष्णव साधु संतों की पेशवाई शोभायात्रा वृंदावन यमुना नदी के किनारे देवरा बाबा समाधि स्थल के पास से प्रारंभ हुई. पूर्णिमा के दिन साधु संतों का पहला शाही स्नान दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ होगा. इसी को लेकर पेशवाई शोभायात्रा वृंदावन में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली जा रही है. इस वैष्णव साधु-संत पेशवाई यात्रा को तीन अनी अखाड़े, श्री महंत, चतुर संप्रदाय के श्री महंत, जगत गुरु रामानंदचार्य, वल्लभाचार्य, निंबार्काचार्य, जगद्गुरु मध्य गोरेश्वर, अखाड़े के नागा साधु संत महंत, मंडलेश्वर द्वार आचार्य परिवार, आचार्य नागा साधु संत निकाल रहे हैं. इसमें जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. यह शोभायात्रा वृंदावन के देवरहा बाबा मार्ग, टटिया स्थान, चुंगी चौराहा, अनाज मंडी, बनखंडी तिराहा, लोई बाजार, शाहजी मंदिर, निधिवन, राधा रमन मार्ग, गोपीनाथ बाजार, पुराना रंगजी मंदिर, यमुना नदी के किनारे होते हुए निकली.

मथुराः धर्मनगरी वृंदावन में शनिवार को वैष्णव संतों की शोभायात्रा निकली. कुंभ से पहले निकलने वाली इस यात्रा का अद्भुत नजारा था. यमुना नदी के किनारे निकली इस शोभायात्रा में कुंभ स्थल से बड़ी धूमधाम के साथ बैंडबाजों की धुन पर ऊंट और घोड़े चल रहे थे. शोभायात्रा में तीन अनी अखाड़े और वैष्णव समाज के 18 अखाड़े शामिल रहे. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.

वृंदावन में वैष्णव संतों की शोभायात्रा

पूर्णिमा को होगा शाही स्नान
वैष्णव साधु संतों की पेशवाई शोभायात्रा वृंदावन यमुना नदी के किनारे देवरा बाबा समाधि स्थल के पास से प्रारंभ हुई. पूर्णिमा के दिन साधु संतों का पहला शाही स्नान दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ होगा. इसी को लेकर पेशवाई शोभायात्रा वृंदावन में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली जा रही है. इस वैष्णव साधु-संत पेशवाई यात्रा को तीन अनी अखाड़े, श्री महंत, चतुर संप्रदाय के श्री महंत, जगत गुरु रामानंदचार्य, वल्लभाचार्य, निंबार्काचार्य, जगद्गुरु मध्य गोरेश्वर, अखाड़े के नागा साधु संत महंत, मंडलेश्वर द्वार आचार्य परिवार, आचार्य नागा साधु संत निकाल रहे हैं. इसमें जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. यह शोभायात्रा वृंदावन के देवरहा बाबा मार्ग, टटिया स्थान, चुंगी चौराहा, अनाज मंडी, बनखंडी तिराहा, लोई बाजार, शाहजी मंदिर, निधिवन, राधा रमन मार्ग, गोपीनाथ बाजार, पुराना रंगजी मंदिर, यमुना नदी के किनारे होते हुए निकली.

Last Updated : Feb 27, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.