ETV Bharat / state

गजब! मन की आंखों से उकेर देती है मोदी, कलाम की तस्वीर - मथुरा शिल्पा खबरें

अगर मन में कुछ करने की ठान ली जाए तो क्या कुछ मुमकिन नहीं हो सकता. मथुरा में रहने वाली शिल्पा ने ये बात साबित भी कर दी है. शिल्पा बिना देखे कुछ ही घंटों में किसी भी नेता, अभिनेता और प्रसिद्ध शख्सियतों की स्केच बना सकती हैं.

बंद आंखों से करती है कालाकारी
बंद आंखों से करती है कालाकारी
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 8:27 PM IST

मथुरा: सच बात है कि काबिलियत किसी की मोहताज नहीं होती, कुछ करने की इच्छा हो और हौसले बुलंद हों तो सपनों को आकार अपने आप ही मिलने लगता है. इस बात की मिसाल है मथुरा के बलदेवपुरी की रहने वाली शिल्पा रावत. जी हां! 22 साल की शिल्पा बिना देखे पेंसिल से किसी भी नेता, अभिनेता और प्रसिद्ध शख्सियतों की स्केच बना सकती हैं. शिल्पा पढ़ाई करने के साथ-साथ स्केचिंग करने का भी शौक रखती हैं.

बंद आंखों से करती है कलाकारी

थोड़े समय में पेंसिल से बना देती हैं स्केच

शिल्पा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत कई शख्सियतों की पेंसिल से स्केच बना चुकी हैं. शिल्पा रावत देखते ही देखते पेंसिल से चंद घंटों में अभिनेता या फिर फेमस लोगों की फोटो बना देती हैं.

बीकॉम की है छात्रा

शहर के बलदेव पुरी निवासी भूपेश कुमार रावत की पुत्री शिल्पा रावत बीकॉम की छात्रा होने के साथ-साथ लोगों के स्केच बनाने का शौक रखती हैं. घर पर खाली समय में बिना देखे पेंसिल से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित 60 से ज्यादा स्केच बना चुकी हैं.

मां का सपना बेटी ने किया पूरा

शिल्पा की मां पुलका रावत ने बताया कि शादी से पहले मैं रबड़ प्रिंटिंग बनाने का शौक रखती थी, लेकिन मेरे माता-पिता ने मेरी जल्दी शादी कर दी. जिससे मेरे सपने मन में ही रह गए. मैंने सोचा जब मेरी बेटी होगी तो मैं उसे पेंटिंग बनाना सिखाऊंगी. आज शिल्पा ने मेरा सपना साकार किया है. शिल्पा घर बैठे पेंसिल से कई लोगों की स्केच बनाने में माहिर है.

पीएम, सीएम और सांसद का स्केच बना कर देने की अभिलाषा

शिल्पा रावत ने कहा कि मैं चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद हेमा मालिनी के स्केच बनाकर उनको भेंट करूं. जल्दी में उन लोगों के स्केच बनाकर दिल्ली जाऊंगी और उनको ये स्केच भेंट करूंगी. उस दिन मेरा सपना पूरा हो जाएगा.


जल्द ही जाऊंगी दिल्ली

शिल्पा रावत ने बताया कि मेरी तरक्की के पीछे मेरी मां का सबसे बड़ा योगदान है. आज मैं जो कुछ भी हूं अपनी मां की बदौलत हूं. मेरी मां की शादी होने से पहले उनको भी पेंटिंग बनाने का शौक था. आज मैं अभिनेता, नेता और प्रसिद्ध शख्सियतों के स्केच बिना देखे चंद घंटों में बना लेती हूं. यह मुझे अच्छा लगता है.

बेटी ने पूरा किया सपना

शिल्पा की मां ने कहा कि मां का सपना बेटी ने साकार किया है. शिल्पा घर में बैठकर लोगों के स्केच बनाती हैं. शिल्पा के पिता इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में कार्यरत हैं. शिल्पा घर से बाहर नहीं जा सकीं. अब वह घर में बैठकर ही लोगों के स्केच बना देती हैं.

मथुरा: सच बात है कि काबिलियत किसी की मोहताज नहीं होती, कुछ करने की इच्छा हो और हौसले बुलंद हों तो सपनों को आकार अपने आप ही मिलने लगता है. इस बात की मिसाल है मथुरा के बलदेवपुरी की रहने वाली शिल्पा रावत. जी हां! 22 साल की शिल्पा बिना देखे पेंसिल से किसी भी नेता, अभिनेता और प्रसिद्ध शख्सियतों की स्केच बना सकती हैं. शिल्पा पढ़ाई करने के साथ-साथ स्केचिंग करने का भी शौक रखती हैं.

बंद आंखों से करती है कलाकारी

थोड़े समय में पेंसिल से बना देती हैं स्केच

शिल्पा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत कई शख्सियतों की पेंसिल से स्केच बना चुकी हैं. शिल्पा रावत देखते ही देखते पेंसिल से चंद घंटों में अभिनेता या फिर फेमस लोगों की फोटो बना देती हैं.

बीकॉम की है छात्रा

शहर के बलदेव पुरी निवासी भूपेश कुमार रावत की पुत्री शिल्पा रावत बीकॉम की छात्रा होने के साथ-साथ लोगों के स्केच बनाने का शौक रखती हैं. घर पर खाली समय में बिना देखे पेंसिल से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित 60 से ज्यादा स्केच बना चुकी हैं.

मां का सपना बेटी ने किया पूरा

शिल्पा की मां पुलका रावत ने बताया कि शादी से पहले मैं रबड़ प्रिंटिंग बनाने का शौक रखती थी, लेकिन मेरे माता-पिता ने मेरी जल्दी शादी कर दी. जिससे मेरे सपने मन में ही रह गए. मैंने सोचा जब मेरी बेटी होगी तो मैं उसे पेंटिंग बनाना सिखाऊंगी. आज शिल्पा ने मेरा सपना साकार किया है. शिल्पा घर बैठे पेंसिल से कई लोगों की स्केच बनाने में माहिर है.

पीएम, सीएम और सांसद का स्केच बना कर देने की अभिलाषा

शिल्पा रावत ने कहा कि मैं चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद हेमा मालिनी के स्केच बनाकर उनको भेंट करूं. जल्दी में उन लोगों के स्केच बनाकर दिल्ली जाऊंगी और उनको ये स्केच भेंट करूंगी. उस दिन मेरा सपना पूरा हो जाएगा.


जल्द ही जाऊंगी दिल्ली

शिल्पा रावत ने बताया कि मेरी तरक्की के पीछे मेरी मां का सबसे बड़ा योगदान है. आज मैं जो कुछ भी हूं अपनी मां की बदौलत हूं. मेरी मां की शादी होने से पहले उनको भी पेंटिंग बनाने का शौक था. आज मैं अभिनेता, नेता और प्रसिद्ध शख्सियतों के स्केच बिना देखे चंद घंटों में बना लेती हूं. यह मुझे अच्छा लगता है.

बेटी ने पूरा किया सपना

शिल्पा की मां ने कहा कि मां का सपना बेटी ने साकार किया है. शिल्पा घर में बैठकर लोगों के स्केच बनाती हैं. शिल्पा के पिता इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में कार्यरत हैं. शिल्पा घर से बाहर नहीं जा सकीं. अब वह घर में बैठकर ही लोगों के स्केच बना देती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.