मथुरा: एआरटीओ कार्यालय पर सर्वर के लिए लगा टावर ध्वस्त हो गया है. तीन दिन पहले इस टावर पर आकाशीय बिजली गिर गई थी. इसके चलते एआरटीओ कार्यालय में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है.
क्या है पूरा मामला:
- सर्वर के लिए एआरटीओ में लगाया गया था टावर.
- तीन दिन पहले हुई बूंदाबांदी के दौरान इस टावर पर आकाशीय बिजली गिर गई थी.
- बिजली गिरने से टावर पूरी तरह ध्वस्त हो गया.
- पिछले तीन दिन से दफ्तर का कामकाज पूरी तरह ठप्प हो गया.
- लाइसेंस के लिए आने वाले आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आकाशीय बिजली गिरने के कारण नेट का सर्वर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. 3 दिन से कार्यालय में कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है. फिलहाल इंजीनियर टावर को ठीक करने में जुटे हैं. 2 दिन के अंदर फिर से सारे काम सुचारू कर दिए जाएंगे.
- बबीता वर्मा, एआरटीओ