मथुरा: देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको देखते हुए जिले स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन ने जनपद में धारा 144 और येलो स्कीम लागू कर दी है. गुरुवार को कचहरी पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 लोगों को जेल भेज दिया है.
मंदिर की सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम
- श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में आने-जाने वालों की सघनता से चेकिंग की जा रही है.
- जन्मभूमि परिसर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- जिले के आला अधिकारियों ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के पास होटल, ढाबे और दुकानों पर चेकिंग की.
जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर में सभी चौराहों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा को देखते हुए परिसर के गेट नंबर एक दो और तीन पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.