मथुरा: ईद को लेकर प्रशासन ने सभी धर्म के गुरुओं के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. इसी क्रम में महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत महावन तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी जग प्रवेश के नेतृत्व मे एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी धर्म के धर्म गुरुओं ने भाग लिया. बैठक में प्रशासन ने लोगों से घर में रहकर धार्मिक कार्यक्रमों को करने के लिये कहा.
उपजिलाधिकारी जग प्रवेश ने बताया कि ईद का पर्व आने वाला है. इसी क्रम में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लोगों को बताया गया कि सरकार और कोर्ट द्वारा धार्मिक आयोजन और जुलूस प्रतिबंध है.
उपजिलाधिकारी ने कहा कि लोग अपने घरों में ही धार्मिक कार्यक्रम करें. ईद की नमाज भी लोग घर पर ही अदा करें. घर पर ही वे हर्षोल्लास के साथ ईद मनाएं. सभी धर्म गुरूओं ने बैठक में सहमति जताई.