ETV Bharat / state

Mathura News: बीजेपी नेता संगीत सोम बोले, श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लगा कलंक जल्द दूर हो - mathura news in hindi

मथुरा पहुंचे बीजेपी नेता संगीत सोम ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर बयान दिया है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 5:10 PM IST

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंचे. मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद संगीत सोम ने मंदिर परिसर के गर्भगृह और लीला मंच का भ्रमण किया. संगीत सोम ने कहा कि मंदिर में आकर कष्ट दूर होते हैं. भगवान से प्रार्थना करूंगा कि मंदिर पर लगा कलंक जल्द दूर हो.

यह बोले बीजेपी नेता संगीत सोम.



शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम अपने परिवार के साथ श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. पूजा अर्चना करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए संगीत सोम ने कहा कि मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन किए. उनके दर्शन से कष्ट दूर होते हैं. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मंदिर पर लगा हुआ कलंक जल्द दूर होना चाहिए.

जब संगीत सोम से पूछा गया कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे मोर्चे ने तैयारी शुरू कर दी है तो उन्होंने कहा कि थर्ड फ्रंट बीजेपी के सामने नहीं टिक पाएगा. केवल नाम के लिए ही लोग इकट्ठा हो रहे हैं. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोप पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. जांच के बाद सब स्पष्ट होगा.

ये भी पढ़ेंः Farrukhabad News: दूल्हा पैसे नहीं गिन पाया तो दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार

बता दें कि संगीत सोम बीजेपी के फायर ब्रांड नेता है. वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. दो बार विधायक रहे बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम (Sangeet Som) 2022 का विधानसभा चुनाव हार गए थे. उन्हें सपा और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अतुल प्रधान ने 18,200 वोटों के अंतर से हराया था. संगीत सोम के बयान अक्सर मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं.



ये भी पढ़ेंः Maagh Snaan 2023: मौनी अमावस्या पर संगम तट पर भोर से स्नान और दान, देखिए ये खास Video

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंचे. मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद संगीत सोम ने मंदिर परिसर के गर्भगृह और लीला मंच का भ्रमण किया. संगीत सोम ने कहा कि मंदिर में आकर कष्ट दूर होते हैं. भगवान से प्रार्थना करूंगा कि मंदिर पर लगा कलंक जल्द दूर हो.

यह बोले बीजेपी नेता संगीत सोम.



शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम अपने परिवार के साथ श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. पूजा अर्चना करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए संगीत सोम ने कहा कि मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन किए. उनके दर्शन से कष्ट दूर होते हैं. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मंदिर पर लगा हुआ कलंक जल्द दूर होना चाहिए.

जब संगीत सोम से पूछा गया कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे मोर्चे ने तैयारी शुरू कर दी है तो उन्होंने कहा कि थर्ड फ्रंट बीजेपी के सामने नहीं टिक पाएगा. केवल नाम के लिए ही लोग इकट्ठा हो रहे हैं. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोप पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. जांच के बाद सब स्पष्ट होगा.

ये भी पढ़ेंः Farrukhabad News: दूल्हा पैसे नहीं गिन पाया तो दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार

बता दें कि संगीत सोम बीजेपी के फायर ब्रांड नेता है. वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. दो बार विधायक रहे बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम (Sangeet Som) 2022 का विधानसभा चुनाव हार गए थे. उन्हें सपा और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अतुल प्रधान ने 18,200 वोटों के अंतर से हराया था. संगीत सोम के बयान अक्सर मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं.



ये भी पढ़ेंः Maagh Snaan 2023: मौनी अमावस्या पर संगम तट पर भोर से स्नान और दान, देखिए ये खास Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.