ETV Bharat / state

फर्जी वोट कटवाने को लेकर सपा एमएलसी ने डीएम को लिखा खत

यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सियासी पार्टियां पूरी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. वहीं, अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की सूची को लेकर पार्टी के पदाधिकारी पूरी तरह से निगाहें लगाए हुए हैं. जनपद के मांट विधानसभा क्षेत्र में 14 हजार फर्जी वोट कटवाने को लेकर विधान परिषद सदस्य संजय लाठर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि 14 हजार वोटरों के नाम फर्जी पाए जाने के बाद उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए इससे जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है

सपा एमएलसी ने डीएम को लिखा खत
सपा एमएलसी ने डीएम को लिखा खत
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 12:02 PM IST

मथुरा: यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सियासी पार्टियां पूरी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. वहीं, अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की सूची को लेकर पार्टी के पदाधिकारी पूरी तरह से निगाहें लगाए हुए हैं. जनपद के मांट विधानसभा क्षेत्र में 14 हजार फर्जी वोट कटवाने को लेकर विधान परिषद सदस्य संजय लाठर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि 14 हजार वोटरों के नाम फर्जी पाए जाने के बाद उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए इससे जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है व उनसे इन नामों को निरस्त किए जाने की दिशा में अविलंब कार्रवाई की अपील की गई है.

विधान परिषद सदस्य संजय लाठर के लिखे पत्र में कहा गया कि क्षेत्र में ऐसे वोटर हैं, जिनका मतदाता सूची में कई जगह नाम अंकित है. वहीं, कुछ वोटर ऐसे भी हैं, जो वोटर कार्ड में वर्णित पते पर रहते ही नहीं हैं. ऐसे ही मतदाता सूची में 14 हजार वोटर्स फर्जी पाए गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने को लेकर फर्जी वोटरों के नाम सूची से तत्काल हटवाए जाएं.

सपा एमएलसी ने डीएम को लिखा खत
सपा एमएलसी ने डीएम को लिखा खत

इसे भी पढ़ें -यूपी में बेटियों की सुरक्षा पर बोलीं हाथरस की बेटियां

चुनाव को लेकर तैयारी

जनपद के मांट विधानसभा सीट 82 पर पिछले आठ बार से बसपा ने कब्जा जमा रखा है. वर्तमान में बसपा विधायक पं. श्याम सुंदर शर्मा 2017 विधानसभा चुनाव में 432 वोटों से जीत हासिल की थी. मांट विधानसभा सीट पर कांग्रेस, सपा, भाजपा और राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी को लेकर जोर आजमाइश चल रही है. वहीं, इस बार भाजपा के लिए यह सीट काफी अहम मानी जाती है. पिछली बार के प्रत्याशी कारोबारी एसके शर्मा को दोबारा भाजपा मैदान में उतार सकती है.

आरएलडी का गढ़

मांट विधानसभा को आरएलडी के गढ़ के रूप मे देखा जाता है. मांट का इलाका ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करता है. इन क्षेत्रों में ठाकुर, जाट और ब्राह्मणों की संख्या ज्यादा है. इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस, भाजपा अभी तक खाता नहीं खोल सके हैं. हर बार बसपा प्रत्याशी पं. श्याम सुंदर शर्मा ही बाजी मार जाते हैं. इसलिए उनको जनपद का राजनीतिक चाणक्य भी माना जाता है. मांट विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 336195 है. वहीं, पुरुष वोटर 180795 और महिला वोटर 155384 हैं.

सपा एमएलसी संजय लाठर
सपा एमएलसी संजय लाठर

जनपद में पांच विधानसभा सीट छाता, बलदेव, गोवर्धन, मांट और मथुरा वृंदावन विधानसभा सीट में से चार सीट पर भाजपा और एक पर बसपा का कब्जा है. छाता विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण तो वहीं मथुरा वृंदावन विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पं. श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और बसपा फिर से अपनी जमीन तलाशने में लगे हैं. वहीं, भाजपा मोदी और योगी के चेहरे पर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने में कितना खरा उतरते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया सपा एमएलसी संजय लाठर ने जनपद की मांट विधानसभा क्षेत्र के फर्जी वोटरों की एक सूची दी है. साथ ही उन्होंने पत्र के जरिए सामने आए फर्जी नामों को तत्काल हटवाने की मांग की है. निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेज दिया गया है. मतदाता सूची को अपडेट करने के बाद फर्जी वोटरों के नामों को हटवा दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सियासी पार्टियां पूरी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. वहीं, अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की सूची को लेकर पार्टी के पदाधिकारी पूरी तरह से निगाहें लगाए हुए हैं. जनपद के मांट विधानसभा क्षेत्र में 14 हजार फर्जी वोट कटवाने को लेकर विधान परिषद सदस्य संजय लाठर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि 14 हजार वोटरों के नाम फर्जी पाए जाने के बाद उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए इससे जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है व उनसे इन नामों को निरस्त किए जाने की दिशा में अविलंब कार्रवाई की अपील की गई है.

विधान परिषद सदस्य संजय लाठर के लिखे पत्र में कहा गया कि क्षेत्र में ऐसे वोटर हैं, जिनका मतदाता सूची में कई जगह नाम अंकित है. वहीं, कुछ वोटर ऐसे भी हैं, जो वोटर कार्ड में वर्णित पते पर रहते ही नहीं हैं. ऐसे ही मतदाता सूची में 14 हजार वोटर्स फर्जी पाए गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने को लेकर फर्जी वोटरों के नाम सूची से तत्काल हटवाए जाएं.

सपा एमएलसी ने डीएम को लिखा खत
सपा एमएलसी ने डीएम को लिखा खत

इसे भी पढ़ें -यूपी में बेटियों की सुरक्षा पर बोलीं हाथरस की बेटियां

चुनाव को लेकर तैयारी

जनपद के मांट विधानसभा सीट 82 पर पिछले आठ बार से बसपा ने कब्जा जमा रखा है. वर्तमान में बसपा विधायक पं. श्याम सुंदर शर्मा 2017 विधानसभा चुनाव में 432 वोटों से जीत हासिल की थी. मांट विधानसभा सीट पर कांग्रेस, सपा, भाजपा और राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी को लेकर जोर आजमाइश चल रही है. वहीं, इस बार भाजपा के लिए यह सीट काफी अहम मानी जाती है. पिछली बार के प्रत्याशी कारोबारी एसके शर्मा को दोबारा भाजपा मैदान में उतार सकती है.

आरएलडी का गढ़

मांट विधानसभा को आरएलडी के गढ़ के रूप मे देखा जाता है. मांट का इलाका ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करता है. इन क्षेत्रों में ठाकुर, जाट और ब्राह्मणों की संख्या ज्यादा है. इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस, भाजपा अभी तक खाता नहीं खोल सके हैं. हर बार बसपा प्रत्याशी पं. श्याम सुंदर शर्मा ही बाजी मार जाते हैं. इसलिए उनको जनपद का राजनीतिक चाणक्य भी माना जाता है. मांट विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 336195 है. वहीं, पुरुष वोटर 180795 और महिला वोटर 155384 हैं.

सपा एमएलसी संजय लाठर
सपा एमएलसी संजय लाठर

जनपद में पांच विधानसभा सीट छाता, बलदेव, गोवर्धन, मांट और मथुरा वृंदावन विधानसभा सीट में से चार सीट पर भाजपा और एक पर बसपा का कब्जा है. छाता विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण तो वहीं मथुरा वृंदावन विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पं. श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और बसपा फिर से अपनी जमीन तलाशने में लगे हैं. वहीं, भाजपा मोदी और योगी के चेहरे पर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने में कितना खरा उतरते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया सपा एमएलसी संजय लाठर ने जनपद की मांट विधानसभा क्षेत्र के फर्जी वोटरों की एक सूची दी है. साथ ही उन्होंने पत्र के जरिए सामने आए फर्जी नामों को तत्काल हटवाने की मांग की है. निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेज दिया गया है. मतदाता सूची को अपडेट करने के बाद फर्जी वोटरों के नामों को हटवा दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 27, 2021, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.