मथुराः गुरुवार की देर शाम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला था 13 फरवरी की रात को देवराहा बाबा घाट का बिना अनुमति फीता काटकर उद्घाटन करने का. जबकि, 14 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घाट का उद्घाटन करने का कार्यक्रम प्रस्तावित था. पुलिस ने देर शाम को सपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की.
अखिलेश की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार
ब्रज तीर्थ विकास परिषद् और सिंचाई विभाग द्वारा यमुना नदी के किनारे देवराहा बाबा समाधि स्थल के पास घाट का निर्माण कराया गया था. 14 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस घाट का फीता काटकर उद्घाटन करने का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन 13 फरवरी की रात को गुपचुप तरीके से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लोक मणिकांत जादौन, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष लोकेंद्र उर्फ लोकेश चौधरी और ध्रुव ने फीता काटकर उद्घाटन कर दिया.
पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
गुपचुप तरीके से घाट का उद्घाटन करने के मामले में समाजवादी पार्टी के तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश की जा रही थी. गुरुवार को अखिलेश यादव के कार्यकर्ता शिविर पहुंचने से पूर्व ही जिला अध्यक्ष समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढे़ंः-मथुरा में किसान महापंचायत, अखिलेश और जयंत करेंगे संबोधित
अखिलेश यादव ने दिया जवाब
सपा के जिलाध्यक्ष समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ने जिन लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए हैं. हमारी सरकार बनने के बाद सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे.