ETV Bharat / state

मथुराः साधुओं की हत्या से संतो में उबाल, सरकार के खिलाफ जाने की दी चेतावनी

यूपी के मथुरा जिले में संतों ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. संतों में राजस्थान और यूपी के गोंडा में साधुओं की हत्या से उबाल है. संतो ने कहा कि अगर पीड़ित साधुओं को न्याय नहीं मिला तो मजबूरन संतो को ही आगे आना होगा. साथ ही खुद ही संतों के बचाव में उतरना होगा.

etv bharat
संतों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:57 PM IST

मथुराः राजस्थान और उत्तर प्रदेश के गोंडा में साधुओं की हत्या एवं उनके ऊपर हो रहे हमलों के विरोध में वृंदावन के संतों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. यहां संतों ने बैठक कर आक्रोश व्यक्त किया. संतों ने आश्रमों पर बढ़ते हुए कब्जे एवं अराजकता पर अंकुश न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी. संतो ने कहा कि अगर पीड़ित साधुओं को न्याय नहीं मिला तो मजबूरन संतो को ही आगे आकर सरकार के खिलाफ जाकर खुद संतों के बचाव में उतरना होगा. साथ ही कहा कि सरकार को संतो की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए.

साधुओं की हत्या पर संत समाज नाराज

वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित मोर कुटी धाम में महंत परमेश्वर दास महाराज की अध्यक्षता में संत समाज की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश के गोंडा में साधुओं की हत्या को लेकर रोष व्यक्त किया गया. संतों ने कहा कि मंदिर व आश्रमों की भूमि पर भूमाफियाओं की टेढ़ी नजर है. जिसको लेकर आए दिन संतो के ऊपर हमले हो रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा.

आचार्य बद्रीश ने कहा कि संतो के प्रति बढ़ रहे आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है. सरकार को संतो की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने चाहिए. संतो ने मुस्लिम संपत्तियों की देखरेख के लिए बनाए गए वक्फ बोर्ड की तरह मंदिर और आश्रमों की भूमि की सुरक्षा के लिए बोर्ड के गठन करने की मांग की. जिससे की उनकी जल्द सुनवाई हो सके. वहीं संतो ने मांगे पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ जाकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

मथुराः राजस्थान और उत्तर प्रदेश के गोंडा में साधुओं की हत्या एवं उनके ऊपर हो रहे हमलों के विरोध में वृंदावन के संतों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. यहां संतों ने बैठक कर आक्रोश व्यक्त किया. संतों ने आश्रमों पर बढ़ते हुए कब्जे एवं अराजकता पर अंकुश न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी. संतो ने कहा कि अगर पीड़ित साधुओं को न्याय नहीं मिला तो मजबूरन संतो को ही आगे आकर सरकार के खिलाफ जाकर खुद संतों के बचाव में उतरना होगा. साथ ही कहा कि सरकार को संतो की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए.

साधुओं की हत्या पर संत समाज नाराज

वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित मोर कुटी धाम में महंत परमेश्वर दास महाराज की अध्यक्षता में संत समाज की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश के गोंडा में साधुओं की हत्या को लेकर रोष व्यक्त किया गया. संतों ने कहा कि मंदिर व आश्रमों की भूमि पर भूमाफियाओं की टेढ़ी नजर है. जिसको लेकर आए दिन संतो के ऊपर हमले हो रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा.

आचार्य बद्रीश ने कहा कि संतो के प्रति बढ़ रहे आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है. सरकार को संतो की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने चाहिए. संतो ने मुस्लिम संपत्तियों की देखरेख के लिए बनाए गए वक्फ बोर्ड की तरह मंदिर और आश्रमों की भूमि की सुरक्षा के लिए बोर्ड के गठन करने की मांग की. जिससे की उनकी जल्द सुनवाई हो सके. वहीं संतो ने मांगे पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ जाकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.