मथुराः राजस्थान और उत्तर प्रदेश के गोंडा में साधुओं की हत्या एवं उनके ऊपर हो रहे हमलों के विरोध में वृंदावन के संतों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. यहां संतों ने बैठक कर आक्रोश व्यक्त किया. संतों ने आश्रमों पर बढ़ते हुए कब्जे एवं अराजकता पर अंकुश न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी. संतो ने कहा कि अगर पीड़ित साधुओं को न्याय नहीं मिला तो मजबूरन संतो को ही आगे आकर सरकार के खिलाफ जाकर खुद संतों के बचाव में उतरना होगा. साथ ही कहा कि सरकार को संतो की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए.
वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित मोर कुटी धाम में महंत परमेश्वर दास महाराज की अध्यक्षता में संत समाज की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश के गोंडा में साधुओं की हत्या को लेकर रोष व्यक्त किया गया. संतों ने कहा कि मंदिर व आश्रमों की भूमि पर भूमाफियाओं की टेढ़ी नजर है. जिसको लेकर आए दिन संतो के ऊपर हमले हो रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा.
आचार्य बद्रीश ने कहा कि संतो के प्रति बढ़ रहे आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है. सरकार को संतो की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने चाहिए. संतो ने मुस्लिम संपत्तियों की देखरेख के लिए बनाए गए वक्फ बोर्ड की तरह मंदिर और आश्रमों की भूमि की सुरक्षा के लिए बोर्ड के गठन करने की मांग की. जिससे की उनकी जल्द सुनवाई हो सके. वहीं संतो ने मांगे पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ जाकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.