ETV Bharat / state

वृंदावन कुंभः तीसरे शाही स्नान पर संतों ने यमुना में लगाई आस्था की डुबकी - वृंदावन कुंभ 2021

मथुरा के वृंदावन कुंभ मेला 2021 के तीसरे शाही स्नान पर अध्यात्म और संस्कृति का अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस अंतिम शाही स्नान पर संतों के साथ श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई.

मथुरा में शाही स्नान.
मथुरा में शाही स्नान.
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 5:24 PM IST

मथुराः वृंदावन में यमुना नदी के किनारे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का शनिवार को तीसरा शाही स्नान दोपहर 12:00 बजे शुरू हुआ. इस शाही स्नान में हजारों की संख्या में साधु संतों ने यमुना नदी में स्नान किया. दूरदराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने भी यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई. अमावस्या पर्व होने के कारण प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी साधु संतों के साथ यमुना नदी में स्नान किया.

वृदांवन कुंभ का शाही स्नान.

ऊर्जा मंत्री ने लिया सुरक्षा का जायजा

दिगंबर, निर्मोही और निर्वाणी अनी अखाड़ों के महंत, महामंडलेश्वर, चतु संप्रदाय के वैष्णव साधु-संतों ने यमुना नदी में तीसरा शाही स्नान किया. यमुना नदी में स्नान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालु और साधु-संतों के स्नान के लिए चार कच्चे घाट और एक पक्के घाट का निर्माण कराया गया था. पूरे कुंभ स्थल क्षेत्र में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. पूरे कुंभ स्थल में 180 सीसीटीवी कैमरे, 8 ड्रोन कैमरे और 50 बैरिकेडिंग लगाई गई हैं. इस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा खुद प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लिया. साथ ही साधु-संतों के साथ स्नान भी किया.

मथुरा शाही स्नान.

25 मार्च तक कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक

हरिद्वार कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक वृंदावन यमुना नदी के किनारे 16 फरवरी को प्रारंभ हुई थी. इसमें तीन अनी अखाड़े, अट्ठारह वैष्णव समाज अखाड़े के लाखों की संख्या में साधु संतों ने वैष्णव बैठक में हिस्सा लिया है. 25 मार्च को वैष्णव समाज के साधु संत वृन्दावन कस्बे की परिक्रमा लगाएंगे और कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का समापन होगा.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: कुंभ मेले को लेकर साधु-संतों के साथ हुई बैठक

मथुराः वृंदावन में यमुना नदी के किनारे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का शनिवार को तीसरा शाही स्नान दोपहर 12:00 बजे शुरू हुआ. इस शाही स्नान में हजारों की संख्या में साधु संतों ने यमुना नदी में स्नान किया. दूरदराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने भी यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई. अमावस्या पर्व होने के कारण प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी साधु संतों के साथ यमुना नदी में स्नान किया.

वृदांवन कुंभ का शाही स्नान.

ऊर्जा मंत्री ने लिया सुरक्षा का जायजा

दिगंबर, निर्मोही और निर्वाणी अनी अखाड़ों के महंत, महामंडलेश्वर, चतु संप्रदाय के वैष्णव साधु-संतों ने यमुना नदी में तीसरा शाही स्नान किया. यमुना नदी में स्नान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालु और साधु-संतों के स्नान के लिए चार कच्चे घाट और एक पक्के घाट का निर्माण कराया गया था. पूरे कुंभ स्थल क्षेत्र में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. पूरे कुंभ स्थल में 180 सीसीटीवी कैमरे, 8 ड्रोन कैमरे और 50 बैरिकेडिंग लगाई गई हैं. इस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा खुद प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लिया. साथ ही साधु-संतों के साथ स्नान भी किया.

मथुरा शाही स्नान.

25 मार्च तक कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक

हरिद्वार कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक वृंदावन यमुना नदी के किनारे 16 फरवरी को प्रारंभ हुई थी. इसमें तीन अनी अखाड़े, अट्ठारह वैष्णव समाज अखाड़े के लाखों की संख्या में साधु संतों ने वैष्णव बैठक में हिस्सा लिया है. 25 मार्च को वैष्णव समाज के साधु संत वृन्दावन कस्बे की परिक्रमा लगाएंगे और कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का समापन होगा.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: कुंभ मेले को लेकर साधु-संतों के साथ हुई बैठक

Last Updated : Mar 13, 2021, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.