मथुरा: जिले से सभी साधु- संतों ने धर्म रक्षा संघ के तत्वाधान में शनिवार को बैठक की, जिसमें राम कथा वाचक मूरारी बापू के वृंदावन आने पर रोक लगाने का फैसला लिया गया. संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि जब तक वह वृंदावन के स्थानीय विद्वानों से शास्त्रार्थ करके अपनी बात को सिद्ध नहीं करते. तब तक उनको वृंदावन में घुसने नहीं दिया जाएगा. बैठक वृंदावन क्षेत्र स्थित चिंतामणि कुंज में हुई.
यह है मामला
वृंदावन के साधु- संतों का आरोप है कि कथा वाचक मूरारी बापू के द्वारा पिछले कुछ समय से देवी-देवताओं के बारे में अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. संतों ने कथा वाचक पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने भगवान कृष्ण, बलराम और उनके वंशजों के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. इस कारण साधु-संतों ने बैठक पर कथा वाचक के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.
धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि ब्रज के राजा दाऊजी महाराज के लिए जिस प्रकार के अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है. उससे सभी ब्रज वासियों को भारी कष्ट हुआ है. संत समाज में इसके लेकर काफी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि कथा वाचक भविष्य में ऐसी गलती ना करें इसके लिए बैठक कर उनके वृंदावन आने पर रोक लगाने का निर्णय किया गया है. गौड़ ने कहा कि जब तक वह यहां के स्थानीय विद्वानों से शास्त्रार्थ करके अपनी बात को सिद्ध नहीं करते, तब तक उनको वृंदावन में नहीं घुसने दिया जाएगा. साथ ही उन्हें वृंदावन में कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं.