मथुरा: वात्सल्य ग्राम की अधिष्ठात्री और हिंदूवादी नेता साध्वी ऋतंभरा का जन्म दिवस गुरुवार को वात्सल्य परिसर में धूमधाम से मनाया गया. इसका शुभारंभ मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. इसके बाद साध्वी ने मंच पर नागरिकता कानून के विरोध को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, वह शायद जनसंख्या विस्फोट को नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि एक लक्ष्य है कि वह 2020 में विद्यालय में प्रवास करेंगे और छात्रों को जागृत करेंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सोतन देव सिंह ने साध्वी को शॉल ओढ़ाकर उनके जन्मदिन की बधाई दी.
साध्वी ऋतंभरा का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया
गुरुवार को साध्वी ऋतंभरा का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से वात्सल्य ग्राम परिसर में मनाया गया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने साध्वी ऋतंभरा को शॉल उड़ाकर उनके जन्मदिन की बधाई दी. वहीं साध्वी ऋतंभरा ने नागरिकता कानून पर कहा कि जो बच्चे विरोध कर रहे हैं वह इस विषय में बहुत अज्ञानी हैं. उनको हिस्ट्री नहीं पता है. इन सारी बातों का दुष्परिणाम क्या होगा उन्हें यह नहीं पता. पहले आक्रमण होते थे सीमा पर अभी भी होते हैं, लेकिन सबसे बड़ा आक्रमण होता है वैचारिक, जो हमारे घर-घर में हो चुका है. वामपंथी विचारधारा ने हमारी धर्म के प्रति जो आस्था थी उसको हिला कर रख दिया है.
हमारे देश में अराजकता है. हमारे देश में दुष्कर्म-चोरी-डकैती हो रही है. इसके कारण हमारे देश की छवि सारे संसार में बिगड़ रही है. हमारी जनता विरोध कर रही है, लेकिन यह भ्रमित जनता नहीं है, यह तो कुछ नेता हैं जिन्होंने अपनी सियासत की रोटियां देश को जलाकर सेंकने का तय किया है. यह बहुत बड़ा पाप है और मैं इसको पाप मानती हूं.
उन्होंने कहा कि हमें यूथ से बात करनी चाहिए क्योंकि हर चीज का समाधान संवाद से होता है. उन्हें जानना चाहिए सच क्या है तो फिर वह किसी राजनीतिक पार्टी के हाथ का मोहरा नहीं बनेंगे. कांग्रेस पर बोलते हुए ऋतंभरा ने बताया कि इन्होंने सियासत शुरू कर दी है क्योंकि इन्हें प्राण दान चाहिए था. इनको अपनी दुकान बचानी है. साध्वी ने कहा कि देश पर इतना संकट है, आप अपने घर में तो किसी एक को भी घुसने नहीं देते. अगर रात को कोई घुसपैठिया आपके घर में आएगा तो आप स्वीकार करेंगे. आप अपने घर में किसी अनजाने को नहीं रख सकते तो पूरे देश के अंदर ऐसा वातावरण क्यों.
इसे पढ़ें- सोनभद्र नरसंहार पर सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट, 660 करोड़ के जमीन घोटाले का खुलासा