मथुरा: जिले के साधु-संतों में कथावाचकों के खिलाफ भारी रोष है. दरअसल, कथावाचकों की ओर से व्यासपीठ पर आसीन होकर नमाज अदा करने के समय भागवत विश्राम करके अल्लाह की बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद से ही साधु-संतों में भारी रोष है. इसको लेकर साधु-संतों ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में इस प्रकार की बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करवाने की बात कही.
कथावाचकों पर सख्त कार्रवाई की मांग
शनिवार को काशी विद्वत परिषद और वृंदावन के धर्माचार्यों की तरफ से परिक्रमा मार्ग स्थित चैतन्य कुटी में एक बैठक आयोजित की गई. उपस्थितजनों ने इस मामले में जल्द ही आयोजित होने वाली काशी विद्वत परिषद एवं अखाड़ा परिषद की बैठक पर विचार-विमर्श करने की बात कही. साथ ही ऐसे कथावाचकों के खिलाफ कार्रवाई कराने को लेकर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से पत्राचार करने का निर्णय लिया है.
साधु-संतों का कहना है कि कुछ तथाकथित कथावाचक व्यासपीठ पर आसीन होकर अल्लाह और नमाज का पाठ पढ़ा रहे हैं. उन पर लगाम लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए काशी विद्वत परिषद और अखाड़ा परिषद की एक बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सर्वोच्च न्यायालय को पत्राचार करके ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने की बात कही.