मथुराः वृंदावन में 16 फरवरी से कुंभ मेला आयोजित होने जा रहा है. इसको लेकर शासन-प्रशासन तैयारियां कर रहा है. प्रशासन की तैयारियों से असंतुष्ट साधु-संतों ने अपनी नाराजगी जताई है. महंत फूलडोल बिहारीदास ने संत समागम नाम को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यगि वृंदावन कुंभ का नाम संत समागम ही रखा गया तो वे आंदोलन के साथ-साथ आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
संतों ने जताया असंतोष
गुरुवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत हरीशंकर दास नागा और अन्य संतों ने मेला क्षेत्र में चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान संतों ने प्रशासन की तैयारियों पर असंतोष जाहिर किया.
आंदोलन करने की चेतावनी
महंत हरीशंकर दास नागा ने वृंदावन कुंभ मेला को संत समागम का नाम दिए जाने एवं मेला क्षेत्र में धीमी गति से चल रहे कार्य पर नाराजगी जताई. साधु संतों का कहना है कि प्रशासन बहुत ही धीमी गति से और गुणवत्ता विहीन काम करा रहा है.