मथुराः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत चार दिनों के मथुरा दौरे पर है. यहां पर मोहन भागवत अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के लिए स्पेशल कपड़े भी सिले जा रहे हैं. मोहन भागवत के लिए कुर्ते पजामे सिलने का ऑर्डर वृंदावन स्थित वनमंडी के मुन्नालाल शर्मा को दिया गया. मुन्ना लाल मोहन भागवत के कपड़े सिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. मुन्नालाल ने पहले आरएसएस के कई प्रचारक और पदाधिकारियों के कुर्ते पजामे, बगल बंदी तैयार कर चुके है. इन्हीं कुर्ते पजामे को पहनकर मोहन भागवत केशव धाम परिसर में विद्यालय का लोकार्पण करेंगे.
केशव धाम परिसर में कार्यक्रम
20 जनवरी यानि की बुधवार को वृंदावन केशव धाम परिसर में सरसंघचालक मोहन भागवत रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्यालय का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम से पहले स्पेशल कपड़े सिलने के लिए वृंदावन के स्पेशलिस्ट टेलर मुन्नालाल शर्मा को कुर्ता-पजामा सिलने का ऑर्डर दिया गया है.
मुन्नालाल तैयार कर रहे कुर्ते-पजामे
वृंदावन वन मंडी स्थित मुन्ना लाल शर्मा पिछले कई सालों से आरएसएस के पदाधिकारी और प्रांतीय प्रचारक के लिए कुर्ता-पजामा, बगल बंदी तैयार कर चुके हैं. मुन्नालाल को जब मोहन भागवत के लिए कुर्ते-पजामे तैयार करने का ऑर्डर मिला, तो वह काफी उत्साहित हुए. कुर्ते-पजामे का ऑर्डर मिलते ही मुन्नालाल इस तैयारी में जुट गए.
मुन्नालाल खुद तैयार कर रहे कुर्ते-पजामे
आरएसएस प्रमुख के लिए मुन्नालाल शर्मा ग्रे कलर का कुर्ता और सफेद कलर का पजामा तैयार कर रहे हैं. इन्हीं कुर्ते पजामे को पहनकर बुधवार को आरएसएस प्रमुख केशव धाम परिसर में विद्यालय का लोकार्पण करेंगे. इस कुर्ते पजामे की सिलाई खुद अपने मुन्नालाल शर्मा अपने हाथों से कर रहे हैं. मुन्नालाल शर्मा ने बताया कि उनकी दुकान करीब सात दशक पुरानी है. टेलर मुन्नालाल शर्मा ने बताया केशव धाम परिसर से मोहन भागवत के लिए कुर्ता पजामा तैयार करने के लिए उन्हे बुलाया गया था. मुन्नालाल ने बताया उन्होंने आरएसएस प्रमुख के प्रतिनिधि का नाप लिया है.