मथुरा: जनपद में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आपराधिक घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना शनिवार देर शाम उस समय सामने आई. जब एक महिला पत्रकार के साथ बदमाशों ने लूटपाट की. पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर महिला पत्रकार बच्चों की दवा लेकर वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के साथ लूटपाट की और घटना को अंजाम दिया. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने महिला को धक्का देकर स्कूटी से नीचे गिरा दिया, जिसमें महिला घायल हो गई. वहीं, बदमाशों ने महिला के गले की चेन लेकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा अभिषेक यादव ने बताया कि दंपति स्कूटी पर बच्चों की दवाई लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत रतनलाल फूल कटोरी स्कूल के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने दंपति से चेन छीनने का प्रयास किया गया. इस दौरान महिला स्कूटी से नीचे गिर गई, जिसमें महिला को गंभीर चोट आई है. इस मामले में पुलिस की 5 टीमें काम कर रही है. इसमें एसओजी स्वाट सर्विलांस थाने आदि की टीम है. फरार बदमाशों की तलाश जारी है.
इसे भी पढे़ं- महिलाओं से लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार