मथुरा: राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी पर हाथरस में हुए लाठीचार्ज के विरोध में मथुरा में महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि दिन-प्रतिदिन प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने प्रदेश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे और बहू-बेटियों के सम्मान में वोट मांगे थे. जयंत ने कहा कि हम सब साथ मिलकर सभी की आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं, जिससे उम्मीद है कि सरकार बदली जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे खून में करंट रहता है, योगी जी ने उसे छेड़ दिया है तो करंट और तेज हो गया है.
'सीएम योगी को देना पड़ेगा जवाब'
महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा कि 17 तारीख को बुलंदशहर में हम लोग एक कार्यक्रम करेंगे, जिसमें राजनैतिक तौर पर सरकार को जवाब दिया जाएगा. हमारी कहीं भी मंशा यह नहीं है कि उत्तर प्रदेश में हालात बिगड़ें. हम हाथरस की पीड़िता को न्याय दिलाना चाहते थे, जिसके लिए हम वहां गए थे. उन्होंने कहा कि सीएम योगी को हाथरस के पीड़ित परिवार से जाकर मिलना चाहिए और उनसे माफी मांगनी चाहिए. पिछले वर्ष केंद्रीय मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 3065 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई हैं. जयंत चौधरी ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी को जवाब देना पड़ेगा, जिन्होंने बड़े-बड़े भाषण और वादे जनता से किए थे. साथ ही कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति दिन पर दिन खराब हो रही है.
जयंत चौधरी ने पुलिस भर्ती मामले को लेकर कहा कि 15 दिन के अंदर जो लंबित पुलिस भर्तियां है, उस पर भर्तियां सुनिश्चित हों और भर्तियों में 33 परसेंट पुलिस फोर्स में तैनाती महिलाओं की हो. तभी हम एक संवेदनशील पुलिस फोर्स को खड़ा कर पाएंगे.