मथुरा: हाथरस मामले को लेकर आरएलडी उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद जयंत चौधरी रविवार को मथुरा यमुना एक्सप्रेस वे से हाथरस के लिए रवाना हुए. पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने कहा हाथरस में हुई घटना काफी निंदनीय है. प्रदेश में न कानून है, न कोई व्यवस्था, बस केवल जंगलराज चल रहा है.
हाथरस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां अपना-अपना सहयोग देने के लिए पीड़ित परिवार से मिलने और सांत्वना देने के लिए पहुंच रही हैं. रविवार को सुबह आरएलडी पूर्व सांसद जयंत चौधरी अपने काफिले के साथ मथुरा यमुना एक्सप्रेस वे राया कट पर पहुंचे. जिला प्रशासन ने पूर्व सांसद जयंत चौधरी सहित 5 लोगों को हाथरस जाने की अनुमति दी. इसके कुछ देर बाद जयंत चौधरी हाथरस के लिए रवाना हो गए.
आरएलडी पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा बलरामपुर हो या हाथरस की घटना दोनों ही काफी निंदनीय पूर्ण है. दुख की घड़ी में पार्टी परिवार के साथ खड़ी हुई है, लेकिन प्रदेश में न कानून है, न कोई व्यवस्था, बस जंगलराज चल रहा है.