मथुरा : लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में मथुरा से गठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह ने अपनी धर्मपत्नी अर्चना सिंह के साथ मतदान किया. मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी मेरी एक उंगली खड़ी है और जीतने के बाद दोनों उंगलियां खड़ी हो जाएंगी. वहीं ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना पर कहा कि यह काफी सुनने में आ रहा है.
- काफी जगहों से ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिल रही है.
- कई जगह पर तो इस तरीके से ईवीएम मशीन लगा रखी है कि यह भी नहीं पता चल पा रहा कि वोट किसको जा रहा है.
- मैं जगह-जगह जाकर देख रहा हूं कि कहां-कहां गड़बड़ी हो रही है.
- मैंने डीएम साहब से बात की है. जल्द ही इस संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी.
- मथुरा में हैंडपंप सबसे आगे है. हैंडपंप की ही जीत होनी है.
- जीत गठबंधन की ही होनी है.
बीजेपी गड़बड़ी करती है. वह शरारती है. झूठ बोलना, जुमलेबाजी करना और लोगों को बहकाना बीजेपी का ही काम है.
- कुंवर नरेंद्र सिंह, रालोद प्रत्याशी