मथुरा: जिले के यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार को पुलिस और नोएडा एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एक लाख के इनामी बदमाश अनूप को मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार आरोपी बहुचर्चित डॉक्टर अपहरण कांड का मास्टरमाइंड था. मामला जिले के सुरीर थाना क्षेत्र का है.
थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 84 पर पुलिस को आता देख अनूप ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की तलाश नोएडा एसटीएफ और जिले की कई पुलिस टीमें कर रही थी.
डॉक्टर के अपहरण मास्टरमाइंड इनामी बदमाश
शहर के बहुचर्चित डॉ. निर्विकल्प का बदमाशों ने पिछले वर्ष क्लीनिक जाते समय आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर अपहरण कर लिया था. डॉक्टर को छोड़ने के लिए बदमाशों ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. फिरौती की रकम मिलने के बाद बदमाशों ने डॉक्टर को छोड़ दिया था. इसका मास्टरमाइंड एक लाख का इनामी गिरफ्तार बदमाश अनूप था.