मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ मेले में देश के कोने-कोने से साधु संत श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रेवा जडेजा भी धर्म नगरी वृंदावन में पहुंची. यहां उन्होंने शाही स्नान सहित अन्य धार्मिक आयोजनों में भाग लिया.
आनंद की हो रही अनुभूति
इस दौरान उन्होंने कहा कि वृंदावन राधे कृष्ण की भूमि में आकर बहुत अच्छा लग रहा है और आनंद की अनुभूति हो रही है. उन्होंने कहा कि इस भूमि में कण-कण में राधे कृष्ण का वास है .यहां की भूमि में बहुत दिव्य अनुभूति हो रही है .यहां कण-कण में राधा कृष्ण का वास है. रेवा जडेजा ने कि मैं पहली बार वृंदावन आई हूं और मुझे बहुत ही दिव्य अनुभूति हो रही. जिस को बयान कर पाना शब्दों में मेरे लिए नामुमकिन है. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी का धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इस पावन अवसर पर यहां आमंत्रित किया है.