मथुरा : तीर्थ नगरी वृंदावन का मोक्ष धाम नागरिकों के लिए शुरू हो गया है, ताकि शवों का अंतिम संस्कार किया जा सके. मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार नि:शुल्क किए जाने की व्यवस्था की गई है. बावजूद इसके यहां के ठेकेदार मृतकों के परिजनों से मनचाही राशि वसूल कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया. दिल्ली के रहने वाले विवेक कुमार का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. उनके परिजन उनका अंतिम संस्कार करने वृंदावन मोक्ष धाम पहुंचे, जहां उनसे अंतिम संस्कार के लिए पैसे वसूले गए.
फिलहाल पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं जब मोक्ष धाम कर्मचारियों से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो वह कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुए.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, खुलेआम सीएमओ दफ्तर में घूम रहा था कोरोना मरीज
ठेकेदार को नहीं मालूम किस नंबर पर थी अस्थियां
जसमीत ने बताया कि अंतिम संस्कार कराने के लिए उनसे पहले 5000 रुपये की मांग की गई, लेकिन बाद में वे 2100 रुपये में तैयार हो गए. जसमीत का आरोप है कि ठेकेदार ने पैसे तो लिए ही, साथ ही जब वे अस्थियां लेने पहुंचे तो उनकी अस्थियां कितने नंबर पर थी, यह भी ठेकेदार को मालूम नहीं था.