मथुरा: अखिल भारत हिंदू महासभा (akhil bhaarat hindoo mahaasabha) की ओर से 6 दिसंबर को विवादित स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. शनिवार को संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री बोस (rajshree bose) श्री कृष्ण जन्मस्थान का दर्शन करने के लिए पदाधिकारियों के साथ पहुंची. यहां उन्होंने कहा कि हम हनुमान चालीसा का पाठ करके रहेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा उनके पूर्वज देशद्रोही थे, इन्होंने देश जोड़ने के बजाय तोड़ने का काम किया. आज देश जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. इनके पूर्वज कभी जेल नहीं गए, काला पानी की सजा नहीं मिली, देशभक्ति की बात करते हैं.
6 दिसंबर 1992 अयोध्या बाबरी विध्वंस बरसी को लेकर देशभर में शौर्य दिवस मनाया जाता है तो वही अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से 6 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मस्थान के विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है. परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हर व्यक्ति की सघनता से तलाशी हो रही है. संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने शनिवार को श्री कृष्ण मंदिर जन्म स्थान के दर्शन किए.
इसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री बोस ने कहा कि कांग्रेस ने देश तोड़ने का काम किया. इनके पूर्वजों ने हमेशा से आतंकवाद का साथ दिया है. कांग्रेस के पूर्वज कभी भी जेल नहीं गए और न ही काला पानी की सजा हुई. नेताजी सुभाष चंद्र बोस व वीर सावरकर को विरोधी बताने वाले देश जोड़ने का काम कभी नहीं कर सकते. यह तो केवल एक देश तोड़ने का काम करते हैं. आज देश में राहुल गांधी देश जोड़ने की यात्रा निकाल रहे हैं.
बता दें कि श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर के पास शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. मांग की गई है कि इस मस्जिद को हटाकर भव्य मंदिर बनाया जाए. अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऐलान के बाद संगठन के 6 दिसंबर को दुनियाभर में फैले 125 देशों के पदाधिकारी कार्यकर्ता मथुरा पहुंचेंगे. संगठन ने शाही मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ कर शुद्दीकरण करने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में बड़ा हादसा, 34 दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलटी