ETV Bharat / state

अधिकारियों की नहीं मिल रही सुध, फरियादी बेसुध - यूपी सरकार के आदेश

दिवाली का त्योहार खत्म होने के बाद भी जिले में अधिकारियों का कार्यालय आना अभी शुरू नहीं हुआ है. मंगलवार को सभी कार्यालय खुल गए, लेकिन राजीव भवन कार्यालय में अधिकारी अपने कार्यालय से नदारद दिखे.

कार्यालय से अधिकारी नदारद
कार्यालय से अधिकारी नदारद
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 1:10 PM IST

मथुरा: दिवाली का त्योहार खत्म होने के बाद भी जिले में अधिकारी अभी भी आराम फरमा रहे हैं. मंगलवार को सभी कार्यालय खुल गए, लेकिन राजीव भवन कार्यालय में अधिकारी अपने कार्यालय से नदारद दिखे. फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर कार्यालय पहुंचे, लेकिन अधिकारी न मिलने पर मायूस होकर लौट गए. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अधिकारी लापरवाह दिखे और कार्यालय नहीं पहुंचे.

कार्यालय से अधिकारी नदारद.

जिले में नहीं हो रहा नियमों का पालन

तीन दिन की छुट्टी के बाद भी राजीव भवन कार्यालय में एक दर्जन अधिकारी अपने कार्यालय से नदारद रहे. तीन दिन की छुट्टी बीत जाने के बाद भी अधिकारी समय पर अपने दफ्तर नहीं पहुंचे. दूरदराज से आए फरियादी मायूस होकर लौट गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में सभी अधिकारियों को समय पर दफ्तर पहुंचने के आदेश दिए थे. सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनता की समस्या सुनने का समय निर्धारित किया गया, लेकिन कार्यालय पर अधिकारी न मिलने से फरियादी मायूस हुए.

राजीव भवन कार्यालय में नहीं पहुंचे अधिकारी

मंगलवार सुबह 11 बजे ईटीवी भारत संवाददाता ने अधिकारियों का रियलिटी चेक किया तो समाज कल्याण विभाग, जिला अल्पसंख्यक विभाग, जिला पंचायत कार्यालय डुंडा कार्यालय सहित कई कार्यालय से अधिकारी नदारद थे. अमर सिंह फरियादी ने बताया कि विकलांग सर्टिफिकेट के लिए राजीव भवन आया हूं, लेकिन कार्यालय में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं है. मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. गुलाब सिंह फरियादी ने बताया कि पेंशन के कागज लेकर राजीव भवन अधिकारी से मिलने आए थे, लेकिन जानकारी हुई कि कार्यालय पर अधिकारी नहीं हैं. कुछ समय इंतजार करने के बाद मैं वापस लौट गया.

मथुरा: दिवाली का त्योहार खत्म होने के बाद भी जिले में अधिकारी अभी भी आराम फरमा रहे हैं. मंगलवार को सभी कार्यालय खुल गए, लेकिन राजीव भवन कार्यालय में अधिकारी अपने कार्यालय से नदारद दिखे. फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर कार्यालय पहुंचे, लेकिन अधिकारी न मिलने पर मायूस होकर लौट गए. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अधिकारी लापरवाह दिखे और कार्यालय नहीं पहुंचे.

कार्यालय से अधिकारी नदारद.

जिले में नहीं हो रहा नियमों का पालन

तीन दिन की छुट्टी के बाद भी राजीव भवन कार्यालय में एक दर्जन अधिकारी अपने कार्यालय से नदारद रहे. तीन दिन की छुट्टी बीत जाने के बाद भी अधिकारी समय पर अपने दफ्तर नहीं पहुंचे. दूरदराज से आए फरियादी मायूस होकर लौट गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में सभी अधिकारियों को समय पर दफ्तर पहुंचने के आदेश दिए थे. सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनता की समस्या सुनने का समय निर्धारित किया गया, लेकिन कार्यालय पर अधिकारी न मिलने से फरियादी मायूस हुए.

राजीव भवन कार्यालय में नहीं पहुंचे अधिकारी

मंगलवार सुबह 11 बजे ईटीवी भारत संवाददाता ने अधिकारियों का रियलिटी चेक किया तो समाज कल्याण विभाग, जिला अल्पसंख्यक विभाग, जिला पंचायत कार्यालय डुंडा कार्यालय सहित कई कार्यालय से अधिकारी नदारद थे. अमर सिंह फरियादी ने बताया कि विकलांग सर्टिफिकेट के लिए राजीव भवन आया हूं, लेकिन कार्यालय में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं है. मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. गुलाब सिंह फरियादी ने बताया कि पेंशन के कागज लेकर राजीव भवन अधिकारी से मिलने आए थे, लेकिन जानकारी हुई कि कार्यालय पर अधिकारी नहीं हैं. कुछ समय इंतजार करने के बाद मैं वापस लौट गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.